Unnao एक नजर में ..

unnao... 


राष्ट्रीय नदी गंगा और सई नदी ( पूर्व नाम स्यन्दिका ) के दो आब में 4558 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले उत्तरी - पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित उन्नाव जनपद का प्रदेश में स्थान क्षेत्रफल की द्रष्टि से 19 वां है . उन्नाव की सीमाएं पूरब में राजधानी लखनऊ , पश्चिम में कानपूर व फतेहपुर , उत्तर में हरदोई  तथा दक्षिण में रायबरेली जनपद से घिरी है .  जनपद की लम्बाई पूर्व-दक्षिण से पश्चिम-उत्तर  तक 107 किमी तथा चौड़ाई उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम तक 50 किमी तक है .


......... क्रमशःpic source google