जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया जुलूस के रूट का निरीक्षण वाले पत्रकार पर विभाग ने जुडे मुददे प्रकाशित ही न किये जाये।


आज का कानपुर संवादाता कानपर नगर. इमाम हसन हुसैन रजि0 की याद में मोहर्रम के त्यौहार में पैगियो के जलस एवं अलम छोटी-छोटी तंग गलियों एवं घनी आबादी इलाकों में त्यौहार मनाया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत तथा एसएसपी अनन्त देव के मद्देनजर निकलने निरीक्षण किया। निरीक्षण के वाले जुलूस के रूट का दौरान उन्होंने बेकन गंज थाने तीन का सद्भावना चौकी से कील वाला हाता, तलाक महल, साइकिल मार्केट. कर्नलगंज थाना , ग्वालटोली , रेल बाजार आदि के पैगी जुलूस के रूट का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने दोनों खलीफाओ से बात करते हए निर्देशित किया कि जुलूस अपने निर्धारित रूट पर ही निकले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये ।उन्होंने जलस के रूट में पंडालों के आयोजक पड़ने वाले गणेश गणों से भी करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि रात को पंडाल में उनके वालंटियर अवश्य रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। हिन्द मस्लिम भाई आपसी मेल मिलाप के त्यौहार मनाए । एसएसपी अनन्त देव ने बताया कि जलस में डोन कैमरों व सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि पैगी जुलुस में 500 वालंटियर्स आयोजक गणों द्वारा लगाये गये है जिनके क्रम में जुलूस में उनके द्वारा विशेष