बिजली गिरने से युवक की मौत

फत्तेपुर 84/उन्नाव . क्षेत्र के ग्राम फकरपुर में एक युवक अपने खेत देखने गया था , लेकिन मौसम खराब होने के कारण युवक के ऊपर बिजली गिर गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाँव के निवासी रवि सिंह पुत्र बडके सिंह बीती रात घर से निकल कर अपने खेत देखने गया था तभी उसके ऊपर बिजली गिर गयी , बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी , मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया .